Abhay Chudasama Resignation: गुजरात के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अभय चुडासमा ने क्यों दिया इस्तीफा? सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में गए थे जेल

Abhay Chudasama News: गुजरात के सीनियर आईपीएस अफसर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अभय चुड़ास्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अभय चुड़ास्मा का रिटायरमेंट अक्टूबर, 2025 में था लेकिन 8 महीने पहले ही उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसे लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। अभय चुडासमा गांधीनगर में करई पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में प्रिंसिपल के पद पर थे और एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस की रैंक उनके पास थी।

अभय चुडासमा 1999 बैच के आईपीएस अफसर हैं और सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच के दौरान उनका नाम काफी चर्चा में आया था।

चुडासमा को 2010 में सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था और 4 साल तक चली लंबी जांच के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने भी उन्हें नौकरी पर बहाल कर दिया था।

 उत्तराखंड के बाद गुजरात में भी आएगा UCC, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया 5 सदस्यीय कमेटी का ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में जेल भी जाना पड़ा था और उन्हें कुछ वक्त के लिए गुजरात से बाहर भी रहना पड़ा था। सोहराबुद्दीन की मौत को गुजरात पुलिस के तत्कालीन डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डीजी वंजारा ने एनकाउंटर करार दिया था। इसके कुछ महीनों बाद ही सोहराबुद्दीन के साथी रहे तुलसी प्रजापति का भी एनकाउंटर कर दिया गया था।

क्या है धर्मांतरण विरोधी विधेयक? भजनलाल सरकार ने विधानसभा में किया पेश, 10 साल की सजा तक के हैं प्रावधान

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि चुडासमा ने सोहराबुद्दीन शेख के एनकाउंटर की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। आरोप था कि उन्होंने मामले के अहम गवाहों को भी धमकाया था। गुजरात पुलिस ने दावा किया था कि सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी के संबंध पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से थे।

साल 2023 में अभय चुडासमा को करई पुलिस एकेडमी में भेजा गया था। पिछले साल ही उन्हें एडीजीपी की रैंक पर प्रमोशन दिया गया था। पिछले साल अभय चुडासमा ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया था और तब इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि वह अब राजनीति में आएंगे हालांकि उन्होंने राजनीति में आने से इनकार किया था।

अभय ने रिटायर होने से पहले ही इस्तीफा क्यों दे दिया, इसे लेकर अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। अभय चुडासमा की गिनती गुजरात पुलिस के शक्तिशाली पुलिस अफसरों में होती है। उन्होंने 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों की जांच की थी।

क्लिक करके पढ़िए- मिल्कीपुर उपचुनाव पर स्पेशल रिपोर्ट। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *