उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के पांभीपुर के पास खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गये। इस दुर्घटना के कारण अप लाइन बाधित हुई है। हादसे में लोको पायलट समेत दो रेलवे अधिकारियों को चोट लगी है। इस हादसे के बाद रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ये दुर्घटना फतेहपुर के खागा कोतवाली के अंतर्गत हुई है।
बीते 26 जनवरी को पश्चिम बंगाल के हाबड़ा में दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई थीं। इस हादसे के दौरान तिरुपति-शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे और पार्सल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की छती नहीं हुई। इसके वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया था।
बीते दिनों महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा हुआ था। इस रेल हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी थी। जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना पुष्पक एक्सप्रेस में आग को लेकर फैली अफवाह की वजह से हुई थी। आग की अफवाह की वजह से ट्रेन में बैठे यात्री बाहर कूदने लगे। इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई। जिसके वजह से ये हादसा हुआ। इस हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया था।
गुजरात में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
इस रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा गया है, ”रील मंत्री जी, फिर एक बार ‘छोटी घटना’ हो गई है, क्या आप कुछ कहना चाहेंगे?”