Snake Rescuer Death: जान ले रही सोशल मीडिया पर सांपों के साथ रील डालने की ‘सनक’, जिंदगी को दांव पर क्यों लगा रहे लोग?

Deepak Mahawar, snake rescuer, cobra bite, venomous snake, snake handling, sarp mitra J P Yadav

Snake Rescuer Deepak Mahawar: सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसी रील देखी होंगी जिसमें लोग अपने गले में या हाथों में सांप को लेकर खतरनाक स्टंट करते दिखाई देते हैं। इस तरह की सनक या कुछ हटकर करने की कोशिश जानलेवा साबित हो रही है। ऐसा सिर्फ लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए करते हैं और पैसा कमाने के लिए भी लेकिन वे इतना भी नहीं सोचते कि इसमें कहीं उनकी जान चली गई तो?

क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हम अपनी जान को दांव पर लगा सकते हैं, क्या ये निहायत ही बेवकूफी भरा काम नहीं है? आइए कुछ ऐसे मामलों को देखते हैं जिनमें सांपों को बचाने वाले स्नेक रेस्क्यूर्स कैसे अपनी जान गंवा चुके हैं।

हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना जिले में दीपक महावर की मौत हो गई। मौत के बाद दीपक महावर की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उनके गले में कोबरा लटका हुआ था लेकिन इस जहरीले सांप के काटने की वजह से उनकी जान नहीं बच सकी।

बच्ची को गेट खोलते ही दिखा फन फैलाए बैठा काला नाग, डरकर लगी भागने, सांप भी करने लगा पीछा और फिर…

6 जुलाई को बिहार के वैशाली में ‘सर्प मित्र’ कहे जाने वाले जेपी यादव की कोबरा के काटने से मौत हो गई। इसी साल मई में बिहार में कोबरा बचाओ अभियान के दौरान समस्तीपुर में ‘स्नेक मैन’ जय कुमार साहनी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस साल मार्च में ही तमिलनाडु के कोयंबटूर में भी संतोष कुमार के साथ ऐसा ही हुआ और अगस्त 2023 में सांपों को बचाने वाले के. मुरली की रसेल वाइपर नाम के सांप के काटने की वजह से मौत हो गई।

2023 में कर्नाटक के ‘सांप’ कहे जाने वाले नरेश अपने स्कूटर में एक कोबरा सांप को रखकर ले जा रहे थे जिसने उन्हें काट लिया और उनकी मौत हो गई। 2021 में राजस्थान के पाली में ‘snake expert’ मनीष वैष्णव की मौत हो गई थी। मनीष वैष्णव को फेसबुक लाइव के दौरान कोबरा ने काट लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

लड़की के गले में लिपट गया जहरीला नाग, फन फैलाकर रेंगने लगा सांप फिर..

सोशल मीडिया पर ऐसा देखा गया है कि सांप को लेकर किए जाने वाले स्टंट काफी वायरल होते हैं और लोग अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए सांप के साथ स्टंट करते हैं। इससे उन्हें नाम और पैसा भी मिलता है लेकिन कई बार इसमें जान भी चली जाती है। जैसा हमने ऊपर आपको कुछ उदाहरण में बताया है।

कई लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने और पैसे कमाने के लिए ही सांपों के साथ बेहद खतरनाक स्टंट करते हैं जबकि कुछ लोग सांपों को बचाने के काम से पैसे कमाने के लिए जुड़े हुए हैं। कई लोगों की मौत होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी गंभीर चर्चा हो रही है।

भारत में कई बड़े ‘स्नेक इनफ्लुएंसर’ हैं। जैसे- उत्तर प्रदेश के मुरलीवाले हौसला, उनके यूट्यूब पर 1.6 करोड़ सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 36 लाख फॉलोअर हैं। छत्तीसगढ़ के कमल चौधरी के यूट्यूब पर 12 लाख, कर्नाटक के स्नेक हरिहा के 2 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे यूटयुबर्स हैं जो सांपों के साथ वीडियो बनाकर लगभग एक लाख सब्सक्राइबर बना चुके हैं।

भारत के कई राज्यों में सांपों को बचाने के लिए नियम बनाए गए हैं। ज्यादातर जगहों पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सांपों को पकड़ने के लिए ऐसे ही ‘स्नेक रेस्क्यूर्स’ के भरोसे रहना पड़ता है। विशेष रूप से बरसात के मौसम में सांपों के मिलने की घटनाएं बहुत ज्यादा होती हैं।

मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अफसर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हमारे पास प्रशिक्षित लोगों की कमी है और इसलिए हमें प्राइवेट लोगों की सेवाएं लेनी पड़ती हैं।

क्या सच में होते हैं इच्छाधारी नाग? जानें क्या कहता है विज्ञान

भारत में सांपों की चार खतरनाक प्रजातियां हैं और यह सांप बेहद जहरीले हैं। इनमें krait (Bungarus caeruleus), cobra (Naja naja) saw-scaled viper (Echis carinatus) और (Russell’s viper) हैं। सांपों के साथ किसी प्रकार का स्टंट करना, उनके साथ करतब दिखाना, उन्हें छेड़ना वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत अपराध है और इसके लिए सजा भी हो सकती है लेकिन बावजूद इसके लोग ऐसा धड़ल्ले से करते हैं।

Wildlife Trust of India के मुख्य अधिकारी जोस लुइस बताते हैं, “बचाव के दौरान सांप उत्तेजित होता है और अगर उसे काटने का मौका मिलता है तो वह ज्यादा मात्रा में जहर छोड़ सकता है।” जबलपुर के विवेक शर्मा बताते हैं कि सांपों को बचाने वाले ज्यादातर लोग 40 साल से कम उम्र के हैं, कम पढ़े-लिखे हैं और सामान्य घरों से आते हैं। उनके सामने आर्थिक मजबूरियां होती हैं और वह इस काम में होने वाले जोखिम का अंदाजा नहीं लगा पाते।

सांप को बचाना बेहद ही जिम्मेदारी भरा और जोखिम वाला काम है। इसे उन्हीं लोगों को करना चाहिए जिन्हें इसकी जानकारी हो। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह का कॉन्टेंट बनाना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है।

बेहद जहरीला होता है धरती का ये सांप, एक बार में ले सकता है 20 लोगों की जान