‘पाकिस्तान जो भाषा बोल रहा है, वही भाषा चिदंंबरम और कांग्रेस बोल रहे हैं’, शिवराज बोले- चेहरे से नकाब क्यों नहीं हटना चाहिए

Shivraj Chouhan, Operation Sindoor, Parliament Session

लोकसभा में पहले से तय कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में बीजेपी के सांसद और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “क्या चेहरे से नकाब उतरने का डर है? आतंक और आतंकवादियों से क्या संबंध है? आखिर पी. चिदंबरम यह क्यों कह रहे हैं? सबूत मांग रहे हैं कि पाकिस्तान का हाथ कहां तक है? पाकिस्तान जो भाषा बोल रहा है, वही भाषा चिदंबरम और कांग्रेस बोल रहे हैं।”

कृषि मंंत्री ने आगे कहा कि चर्चा क्यों नहीं होनी चाहिए, चेहरे से नकाब क्यों नहीं हटना चाहिए? आखिर डर किस बात का है। सारा देश देख रहा है, यह चर्चा करके भागते हैं और ऐसी भाषा बोलते हैं जो पाकिस्तान या देश के दुश्मनों की होती है। संपूर्ण विपक्ष के चेहरे से नकाब उतर चुका है।

Parliament Monsoon Session, Operation Sindoor Latest Updates

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कारगिल विजय दिवस पर भी कांग्रेस सवाल उठाती रही है। UPA 1 सरकार में कभी कारगिल विजय दिवस नहीं मनाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद ने कहा था- हम क्यों मनाएं कारगिल विजय दिवस, यह देश का नहीं, पार्टी का युद्ध था।

शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है और पाकिस्तान, दुनिया में इनके बयानों का उदाहरण देता है। कांग्रेस प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते देश का ही विरोध करने लगी है। ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल खड़े करने का पाप कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस की यह मानसिकता राष्ट्रविरोध की सीमा तक जाती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस तरह के प्रश्न खड़े करना देशभक्ति है?

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज लोकसभा में विपक्ष का रवैया साफ तौर पर साबित करता है कि कांग्रेस और उनके सहयोगी विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और हमारे सैनिकों व सशस्त्र बलों द्वारा भारत को दिलाए गए गौरव पर चर्चा करने से कतरा रहे हैं। यह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है और एक नकारात्मक मानसिकता का प्रमाण है। 

‘फौज को अगर और मौका मिलता तो वो PoK ले लेती’, चिदंबरम के बयान पर अखिलेश ने कही बड़ी बात