‘अखिलेश जी…’ गुस्से में दिखे स्पीकर ओम बिरला, सदन स्थगित करने से पहले कही बड़ी बात

Lok Sabha Speaker | om birla | akhilesh yadav | samajwadi party |

Lok Sabha Operation Sindoor Debate: संसद में आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है लेकिन यह चर्चा विपक्षी हंगामे की वजह से अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। हंगामे के चलते पहले सदन की कार्यवाही को 12 बजे, फिर 01 बजे तक स्थगित किया गया। 01 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर स्पीकर ओम बिरला काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने सपा सांसद अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा कि वे नेताओं को सर्वदलीय बैठक में समझा कर भेजा करें।

दरअसल, 12 बजे हंगामे के चलते स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही जब एक बजे फिर शुरू हो तो विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद बिहार वोटर लिस्ट के रिवीजन यानी SIR को लेकर चर्चा के आश्वासन की मांग करने लगे, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई कहा कि ये तरीका बिल्कुल ठीक नहीं है।

आज की बड़ी खबरें

विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “मैंने आपसे पूर्व आग्रह किया है, फिर आपसे मैं निवेदन करना चाहता हूं, सभी दल के नेताओं के साथ मेरी वार्ता हुई थी और सभी दल के नेताओं ने कहा था कि कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए, मैंने सहमति दी थी, सरकार ने सहमति दी थी. अब फिर आग्रह कर रहा हूं कि आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने दें, जो सारे विषय हैं, उन सारे विषयों पर कभी भी सदन में बताने से चर्चा नहीं होगी।”

‘फौज को अगर और मौका मिलता तो वो PoK ले लेती’, चिदंबरम के बयान पर अखिलेश ने कही बड़ी बात | पढ़ें

स्पीकर के समझाने के बावजूद जब विपक्षी दलों के सांसद हंगामा करते रहे तो स्पीकर का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने कहा, “मैं फिर आपसे आग्रह करता हूं।” आप सर्वदलीय बैठक में इस बात की चर्चा करते हैं कि पहले SIR पर चर्चा होनी चाहिए, तब सदन चलने देंगे। पहले आप कमिटमेंट करते हैं।”

‘क्या NIA ने पहचान कर ली, कैसे पता आतंकी पाकिस्तान से आए’, पहलगाम हमले पर चिदंबरम | पढ़ें

इस दौरान ओम बिरला ने सपा सांसद अखिलेश यादव का नाम लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अखिलेश जी, आप सदन के नेताओं को भेजा करो तो थोड़ा समझा कर भेजा करो, निर्णय करने की क्षमता हो तो सर्वदलीय बैठक में आया करो। अगर कोई निर्णय पीछे से कर रहा है तो अपनी क्षमता में मत आने दो। सदन चलेगा तो ऑपरेशन सिंदूर पर चलेगा।”

इसके बावजूद जब सदन नहीं चला तो स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के पुनर्रीक्षण का काम चल रहा है, जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है। वहीं इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं।

‘CM योगी ने बनाया काम ना करने का रिकॉर्ड’, रिपोर्टर के सवाल पर भड़के अखिलेश | पढ़ें

‘मौन व्रत – मौन व्रत…,’ ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के सवाल पर बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर | पढ़ें