लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है। जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से पूरी तैयारी की गई है। जहां सत्ता पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बैजयंत पांडा समेत कई लोग अपनी बात रखेंगे तो वहीं विपक्ष की ओर से गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई सांसद चर्चा करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर का नाम चर्चा वाली लिस्ट में नहीं है। हालांकि उसके पहले अभी तक इस सत्र में एक भी दिन सही तरीके से नहीं चला है, जबकि आज भी जब संसद शुरू हुई तो भी कुछ देर के बाद ही हंगामे की वजह से कार्यवाही स्थगित हो गई।
हालांकि इस खबर में हम तिरुवनंतपुरम लोकसभा से कांग्रेस के इस बात की कर रहे हैं जब आज वो संसद पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाही। दरअसल वो जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर आज संसद में चर्चा होने वाली है उस पर आप क्या कहना चाहेंगे जिस पर थरूर ने मौन व्रत, मौन व्रत करते करते आगे बढ़ गए।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य शशि थरूर को बोलने को लेकर चर्चा की जा रही थी लेकिन पार्टी की ओर से बोलने वाली लिस्ट में थरूर का नाम नहीं है। केरल के सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका समेत कई अन्य देशों का दौरा किया था इसके साथ ही एक डेलीगेशन का भी नेतृत्व किया था।
‘क्या NIA ने पहचान कर ली, कैसे पता आतंकी पाकिस्तान से आए’, पहलगाम हमले पर चिदंबरम
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे। भारत सेना की ओर से इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। इंडियन आर्मी ने इस ऑपरेशन को लेकर बताया था कि भारत ने उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया था। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीद के भी शामिल हैं।
#WATCH | Delhi | Lok Sabha to discuss Operation Sindoor today, Congress MP Shashi Tharoor says, “Maunvrat, maunvrat…” pic.twitter.com/YVOwS7jpk5