Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes, Messages LIVE: बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। देश के कई हिस्सों में बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ दिन पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे में सरस्वती पूजा की आप सभी को बधाई। आप अपनों को भी यहां से चुनकर कुछ बेहतरीन बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Basant Panchami (Saraswati Puja) 2025 Wishes Images, Messages
Happy Basant Panchami Saraswati Puja 2025 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages Live: यहां से चुनें बसंत पंचमी के बधाई संदेश-
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
ज्ञान का दीपक जलाएं, भजन और गीत गाएं।मां सरस्वती के आगमन का उत्सव मनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी
गूंजे वीणा का मधुर संगीत, हर मन में भर जाए नई प्रीत
ज्ञान का उजियारा फैले, हर दिल में नई उम्मीद।
बसंत पंचमी की बधाई
सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार।
सरसों का रंग बसंत की पहचान, खुशियां फैलाए यही अरमान।
ज्ञान का दीप जले हर द्वार, ऐसी हो बसंत पंचमी इस बार।
शुभ बसंत पंचमी
बसंत का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाए खुशियों की बहार
ज्ञान की रोशनी से सजे हर घर, मां सरस्वती करें सबका उद्धार।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
मां तू स्वर की है दाता,तू ही है वर्णों की ज्ञाता,तुझमें ही नवाते हम शीश,हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार।
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
वीणा लेकर हाथ में मां सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
Basant Panchami Wishes In Hindi
पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़ी पतंग,
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग,
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग.
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग,
हैप्पी बसंत पंचमी 2025
एकबार फिर आई बसंत,
फूलों पर रंग लाई बसंत,
बज रहे हैं जल तरंग,
दिल में हो उमंग, खुशियों के संग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
सरस्वती नमस्तुभ्यं,
वरदे कामरूपिणी,
विद्यारम्भं करिष्यामि,
सिद्धिर्भवतु मे सदा।
सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई!
तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे,
हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां।
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन का यह बसंत,आप सबको खुशियां दे अनंत,प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,बसंत पंचमी की बधाई!
सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन का यह बसंत,आप सबको खुशियां दे अनंत,प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,बसंत पंचमी की बधाई!
शारदा शारदाम्भोजवदना वदनाम्बुजे।
सर्वदा सर्वदास्माकं सन्निधिं सन्निधिं क्रियात्॥
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई!
Basant Panchami 2025 Wishes Images
मां सरस्वती की कृपा हो,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार।
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सरस्वती पूजा के इस धन्य दिन पर,आप हर्षित पीला वस्त्र पहनें और सरसों के खेतों की तरह खिलें;पतंग उड़ाने का आनंद लें और उनकी तरह आकाश में उड़ें।बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
लेकर मौसम की बहार आयाबसंत ऋतू का त्योहार आओ हम सब मिलके मनाएंदिल में भर के उमंग और प्यार,सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार।
बसंत पंचमी के दिन लोग पीले वस्त्रों को धारण करते हैं और मां सरस्वती की आराधना करते हैं। इस दिन मां सरस्वती को लोग पीले पकवान का भी भोग लगाते हैं। मालूम हो कि बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु का आधिकारिक तौर पर आगमन हो जाता है। मान्यताओं के मुताबिक, इसी पवित्र तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थीं।