Fact Check: कन्नड़ बिग बॉस फेम तुकाली संतोष का वीडियो गलत दावे के साथ महाकुंभ से जोड़कर किया वायरल

लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। जिसमें दावा किया गया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक में फंसे लोग रो रहे हैं।

जांच के दौरान हमने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। शेयर किए गए वीडियो में कन्नड़ बिग बॉस फेम तुकाली संतोष और उनकी पत्नी दिखाई दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम यूजर रवींद्र राजू ने भ्रामक दावे के साथ वीडियो शेयर किया।

A post shared by Ravindra Kumar Raju /MAHAKUMBH PRAYAGRAJ ?❤ (@ravindra.raju9696)

अन्य यूजर भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

A post shared by ?‌ ?‌?‌?‌?‌ (@dking5541)

उसी यूजर ने अपने पेज पर फिर से वीडियो शेयर किया।

A post shared by ?‌ ?‌?‌?‌?‌ (@dking5541)

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की। हमने वीडियो पर ‘सुमन टीवी कन्नड़’ का वॉटरमार्क भी देखा।

हमें इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें कैप्शन में बताया गया था कि यह वीडियो तुकाली संतोष का है, जिसने भीड़ में एक कार को टक्कर मार दी थी।

A post shared by Media King (@thenameismediaking)

हमें TV9 कन्नड़ पर भी यह वीडियो मिला।

A post shared by Tv19 Kannada (@tv19_kannada)

हमें एक सप्ताह पहले अपलोड किया गया सुमन टीवी कन्नड़ पर भी यही वीडियो मिला।

A post shared by Sumantv Kannada (@sumantvkannada)

इस वीडियो को भोजपुरी स्टार पवन सिंह और भोजपुरी अभिनेता निर्भय प्रताप सिंह के मुद्दे से भी गलत तरीके से जोड़ा जा रहा था।

निष्कर्ष: कन्नड़ बिग बॉस फेम तुकाली संतोष और उनकी पत्नी मानसा संतोष का भीड़ से घिरा वीडियो गलत दावों से महाकुंभ 2025 से जोड़ा जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *