‘रात 3.30 बजे आए दिल्ली पुलिस के जवान’, स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को जिस होटल से गिरफ्तार किया उसके रिसेप्शनिस्ट ने क्या बताया?

Swami Chaitanyananda Saraswati, Delhi Police,students,

Swami Chaitanyanand Arrest News: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। उस पर एक शैक्षणिक संस्थान की कम से कम 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों की एक टीम उसे आगरा के एक होटल से उठाकर दिल्ली ले आई। आगरा के होटल के रिसेप्शनिस्ट भरत ने बताया कि बाबा ने हमें अपना नाम पार्थ सारथी बताया था।

भरत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, “बाबा कल शाम को चार बजे आए थे। हमारा एक लेडी स्टाफ है, वो यहां पर रुकती हैं। उन्होंने बाबा की एंट्री करवाई थी और रजिस्ट्रेशन भी करवाया था। बाबा से उस समय तो कोई भी मिलने नहीं आया था। रात में लगभग 3.30 बजे दो पुलिसकर्मी आए थे, जिन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया था। उसके बाद उन पुलिसवालों ने बाबा से 10 मिनट तक कमरे में बातचीत की और फिर उन्हें लेकर चले गए। बाबा से मिलने कोई भी नहीं आया था। डॉक्यूमेंट में बाबा ने अपना नाम पार्थ सारथी बताया था।

#WATCH | Uttar Pradesh | Bharat, receptionist of the hotel in Agra from where Swami Chaityananda Saraswati @ Partha Sarthy was arrested last night by Delhi Police, says, “… Baba came here at 4 pm yesterday. Our female staff member who stays here at night, got his entry and… https://t.co/sZNbwzKNpK pic.twitter.com/r2mFCHNI0B

दिल्ली पुलिस छात्राओं से कथित छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन लाई है। साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी अमित गोयल ने बताया, “हमने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे विभिन्न राज्यों में टीमें तैनात की थीं। कल हमें एक सूचना मिली और हमने उसे आगरा से गिरफ्तार कर लिया। हमने उसके पास से तीन फोन और एक आईपैड के साथ-साथ कुछ फर्जी विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए हैं। वह पुलिस को धोखा देने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। आगे की जांच जारी है। उसे छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”

ये भी पढे़ं: दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा के होटल से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। पहला विजिटिंग कार्ड संयुक्त राष्ट्र का है, जिसके अनुसार, बाबा ने खुद को संयुक्त राष्ट्र में स्थायी राजदूत बताया है। दूसरे विजिटिंग कार्ड के अनुसार, बाबा ने खुद को ब्रिक्स देशों के संयुक्त आयोग का सदस्य और भारत का विशेष दूत बताया है।

चैतन्यानंद पर पर ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति के तहत पीजीडीएम पाठ्यक्रम कर रही छात्राओं से यौन शोषण और जालसाजी का आरोप है। चैतन्यानंद की तरफ से स्थापित एक ट्रस्ट के नाम पर 18 से ज्यादा अकाउंट और 28 एफडी हैं। इनमें लगभग 8 करोड़ रुपये थे। इनको भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले के अलावा, चैतन्यानंद के खिलाफ छेड़छाड़ के दो और मामले भी दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2016 में इसी संस्थान की एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 2009 में भी ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया था। 2016 के मामले में, शुरुआती जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार तो किया गया था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था और मामले की सुनवाई अभी लंबित है।