Kerala Congress on Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी पार्टी में घिरते नजर आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने खुद कहा था कि उनके पार्टी के साथ कुछ मामलों में मतभेद हैं लेकिन वे उसे बातचीत से हल कर लेंगे लेकिन अब केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने शशि थरूर पर ही हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक शशि थरूर अपने रुख में बदलाव नहीं करेंगे, तब तक उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाएगा।
शशि थरूर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चौथी बार के सांसद हैं। वे राज्य की सियासत में बेहद पॉपुलर नेता माने जाते हैं लेकिन के मुरलीधरन ने कहा है कि उन्हें उनके ही संसदीय क्षेत्र यानी तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाएगा।
संसद की कार्यवाही के अपडेट्स | आज की बड़ी खबरें
केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.मुरलीधरन ने कहा है कि थरूर को तब तक किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा, जब तक कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा रुख नहीं बदलेंगे। इसको लेकर ही सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी केरल में अपने ही दिग्गज नेता का अघोषित बहिष्कार कर रही है?
राहुल ने खिलाया, प्रियंका ने सभी में बांटा… खड़गे के बर्थडे सेलिब्रेशन का VIDEO
के.मुरलीधरन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “थरूर अब हमारे साथ नहीं हैं। इसलिए उनके द्वारा किसी कार्यक्रम का बहिष्कार करने का कोई सवाल ही नहीं है।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के मेंबर शशि थरूर को अब हम में से एक नहीं माना जाता। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कांग्रेस सांसद के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए।”
‘ट्रंप ने 24 बार कही सीजफायर की बात, ये देश का अपमान’, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए अड़े खड़गे
गौरतलब है कि के.मुरलीधरन के इस बयान के ठीक एक दिन पहले शशि थरूर ने कहा था कि किसी भी नेता की पहली वफादारी देश के प्रति होनी चाहिए, न कि पार्टी के प्रति। पार्टियां सिर्फ देश को बेहतर बनाने का जरिया हैं। शशि थरूर ने कहा था कि अगर देश ही नहीं बचेगा, तो पार्टियों का क्या फायदा? इसलिए जब देश की सुरक्षा का सवाल हो, तब सभी दलों को मिलकर काम करना चाहिए।
राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना; बोले- मुझे बोलने नहीं दिया जाता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक के मुद्दे पर शशि थरूर ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की थी। थरूर ने सरकार और सेना को पाकिस्तान में आतंकवाद पर लिए एक्शन की सराहना की थी। वहीं पीएम मोदी की विदेश नीति की भी प्रशंसा भी की थी।
फाइटर जेट्स के गिरने के आरोपों से लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर, राहुल गांधी जब सवाल उठा रहे थे, तो उस दौरान ही शशि थरूर पार्टी लाइन से हटकर मोदी सरकार और सेना की तारीफ कर रहे थे, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी थरूर से काफी नाराज बताई जा रही है।
राहुल ने खिलाया, प्रियंका ने सभी में बांटा… खड़गे के बर्थडे सेलिब्रेशन का VIDEO
मानसून सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जि