एलोवेरा के पत्ते से रस कैसे निकालें? यहां जानें स्टोर करने से लेकर इस्तेमाल तक सही तरीका

How to extract aloe vera gel: एलोवेरा जेल का इस्तेमाल लोग तरह-तरह से करते हैं। कोई इसे अपने बालों में लगाता है तो कोई इसे अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल करता है। इसके अलावा लोग एलोवेरा का जूस पीते हैं तो कभी इसे एंटीसेप्टिक तरीके से भी इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन, सवाल ये है कि एलोवेरा जूस को निकालें कैसे, फिर इसे इस्तेमाल कैसे करें और फिर जानेंगे इसे स्टोर करने का तरीका (How long can homemade aloe vera gel last)

एलोवेरा के पत्ते से रस निकालने का तरीका बहुत आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि-एलोवेरा के पत्ते को काटकर निकाल लें।-फिर इसे अच्छी तरह से धो लें और फिर चाकू की मदद से इसके ऊपरी ग्रीन हिस्सों को साफ कर लें।-इसे ऐसे साफ करें कि ये दोनों तरफ से साफ हो जाए और फिर इसे गूदे को निकालकर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें।-इसे अच्छी तरह से तोड़ लें। सबको मिलाकर एक कंटेनर में डालकर इस्तेमाल करें।

एलोवेरा जेल को निकालने के लिए आप चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि एलोवेरा जेल के छिलके को छील लें। अब चम्मच से एलोवेरा जेल निकाल लें। फिर इसे आइस ट्रे में डाल लें। इसे फ्रिज में रख लें। अब जब आपको जरूरत हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप जूस बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि एलोवेरा जेल निकाल लें और फिर इसे पानी में मिला लें। सबको मिलाने के बाद इसमें नींबू का रस मिला लें। थोड़ा सा नमक मिला लें और काला नमक मिलाकर रख लें। इसके बाद इस जूस को पी लें।

स्किन के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि एलोवेरा जेल निकाल लें और फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल या फिर ग्लिसरीन मिला लें। सबको मिलाने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे आप एक मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल निकाल लें और फिर इसे स्कैल्प पर लगाएं। ये एंटीडैंड्रफ और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जिसे लगाने के बाद बालों में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती। आगे जानते हैं बाल टूटने की समस्या से हैं परेशान? खाने में आज ही शामिल कर लें ये चीज

इस तरह से घर पर निकालें गन्ने का जूस, बनाकर पिएं ये Hydrating Drink

Sugarcane juice at home: गन्ने का जूस पीना किसे नहीं पसंद। हम में से ज्यादातर लोग इसे खरीदकर पीते हैं। लेकिन, आज हम गन्ने का जूस बनाने के बारे में जानेंगे। जी हां, भले ही आपको भरोसा न हो लेकिन आप गन्ने का जूस आसानी से बनाकर पी सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और फिर आप फटाफट इस जूस को बनाकर पी सकते हैं। तो आइए जानते हैं घर पर गन्ने का जूस कैसे बनाएं और इससे हाइड्रेटिंग ड्रिंक बनाने का तरीका क्या है, जान लेते हैं इस बारे में विस्तार से।

-गन्ने का जूस बनाने के लिए गन्ने को छील लें और फिर इसे काटकर रख लें।-इसके बाद इसे जूस में डाल लें।-इसमें थोड़ा सा पानी भी डाल लें।-अब एक छन्नी में इसे डालते हुए जूस निकाल लें।-ये जूस निकालकर रख लें।

गन्ने के लिए आप हाइड्रेटिंग जूस बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि-गन्ने का जूस लें।-इसमें थोड़ा सा नींबू का रस, काला नमक और नमक मिला लें।-हल्का सा चीनी मिलाएं।-सबको मिलाने के बाद इसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डालें।-इसके बाद इस जूस को पिएं।

गन्ने का जूस पीने से शरीर की तमाम गंदगी डिटॉक्स होती है और मेटाबोलिज्म तेज हो जाता है। इतना ही नहीं आपकी आंतें भी तेजी से काम करती हैं जिससे आपको वेट लॉस में मदद मिलती है। इतना ही नहीं गन्ने का जूस पीने से आपकी स्किन भी ग्लो करती है क्योंकि शरीर का हाइड्रेशन बढ़ता है और त्वचा अंदर से ग्लो करने लगती है। इसके अलावा ये स्किन की टोनिंग में मददगार है। इतना ही नहीं गन्ने का जूस पीने से झुर्रियों में कमी आती है, स्किन में निखार आता है और फिर त्वचा की चमक बढ़ने लगती है। इस प्रकार के गन्ने का जूस पीना हर प्रकार से फायदेमंद है। आगे जानते हैं 666 Walking Rule के बारे में आप कितना जानते हैं? 

Happy Basant Panchami (Saraswati Puja) 2025 Wishes Images, Messages: सदैव हमारे साथ रहना हे शारदे माता…इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami (Saraswati Puja) 2025 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos: बसंत पंचमी हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे वसंत पंचमी, श्रीपंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये तिथि कल यानी 2 फरवरी को पड़ रही है। ऐसे में बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को मनाया जाएगा।

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images LIVE

इस खास मौके पर आप पूजा-पाठ से अलग अपनों को खास बधाई संदेश भी भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए बसंत पंचमी के कुछ ऐसे ही संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं-

पीले-पीले सरसों के फूल,पीली उड़े पतंग,आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

ज्ञान का दीपक जलाएं, भजन और गीत गाएं।मां सरस्वती के आगमन का उत्सव मनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी

स्वर की देवी, ज्ञान की गंगा, वेदों की हैं ज्ञाता।सदैव हमारे साथ रहना हे शारदे माता।।

बंसत पंचमी की बधाई

इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes: वीणा वादिनी वर दे…बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सांवली लड़कियों पर कौन सी लिपस्टिक अच्छी लगती है? स्किन टोन के हिसाब से चुनें lipstick shades

lipstick shade according to skin colour: लिपस्टिक आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मददगार है। ये आपके पूरे लुक को ओवरऑल इनहैंस करने में मददगार है। दरअसल, लिपस्टिक लगाने के बाद आपका मेकअप असल में कंप्लीट होता है और आपके चेहरे को भी टचअप मिलता है। लेकिन, समझने वाली बात ये है कि किसे किस रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए और क्यों। दरअसल, लिपस्टिक मौके के हिसाब से, कपड़ों के लिहाज से और फिर स्किन टोन के हिसाब से काफी मैच करना चाहिए। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

सांवली लड़कियों के लिए लिपस्टिक चुनते समय सबसे आम गलतियों में से एक बहुत हल्का शेड चुनना है। लिपस्टिक के हल्के शेड कभी-कभी होठों पर धुले हुए या राख जैसे दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आप गुलाबी, वेलवेट, अंडरग्राउंड और गहरे लाल सिनेमैटिक रेड जैसे बोल्ड लिपस्टिक कलर का चुनाव करें।

गोरी और मीडियम त्वचा पर कभी-कभी बोल्ड और पंची लिपस्टिक पर हावी हो सकता है और लिपस्टिक के गलत शेड के कारण आप अजीब से नजर आ सकते हैं। इसके बजाय, अपने रंग को निखारने के लिए हल्का-गुलाबी आइकॉन बेबी या पीची-गुलाबी एंजेल एलेसेंड्रा जैसा हल्का, मुलायम शेड चुनें। गोरी या मध्यम त्वचा के लिए लाल या गुलाबी लिपस्टिक चुनते समय, रूबी-लाल हॉलीवुड विक्सन या कैंडी-गुलाबी कैंडी जैसे हल्के, चमकीले रंगों का चयन करें जो आपके मेकअप लुक को बढ़ाएंगे और आपकी खूबसूरती बढ़ाएंगे।

लिपस्टिक और लिप लाइनर हमेशा मैचिंग कलर में लगाएं। ये परफेक्ट लिपस्टिक लुक बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं। अपनी लिपस्टिक चुनते समय, ऐसे शेड का उपयोग करना सुनिश्चित करें जिसका आपके लिप लाइनर के साथ तालमेल हो। एक नियम के रूप में, लाइनर और लिपस्टिक को जोड़ना पसंद करती हूं जो एक ही रंगमें हों। ऐसा लिप लाइनर चुनें जो होंठों को एक समान लुक दे।

तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और फिर लिपस्टिक को उस हिसाब से लगाएं। ये आपके लुक को खूबसूरत बनाए रखने के साथ आपके पूरे मेकअप को बेहतर बनाता है। तो आगे जानते हैं Basant Panchami के प्रसाद में बनाएं ये केसरिया भोग, नोट करें आसान रेसिपी

Chilli Paneer Recipe: शाम में है कुछ चटपटा खाने का मन तो झटपट बना लें चिली पनीर, शेफ से जानें आसान रेसिपी

क्या शाम होते-होते आपका भी कुछ चटपटा और अलग खाने का मन होने लगता है। अगर हां, तो इसके लिए आप आज बाजार से ऑर्डर करने की बजाय घर पर ही एक टेस्टी और चटपटी डिश बनाकर खा सकते हैं।

शाम के स्नैक्स में आप चिली पनीर बना सकते हैं। यहां हम आपको चिली पनीर बनाने की बेहद आसान रेसिपी बता रहे हैं। ये रेसिपी हाल ही में शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। आइए जानते हैं इसके लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी। साथ ही जानेंगे चिली पनीर बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

उम्मीद है ये रेसिपी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- सांवली लड़कियों पर कौन सी लिपस्टिक अच्छी लगती है? स्किन टोन के हिसाब से चुनें lipstick shades