Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes: वीणा वादिनी वर दे…बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami 2025 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बसंत पंचमी का त्योहार लोग बहुत हर्षोल्लास से मनाते हैं। प्रकृति का ये त्योहार पीले रंग से जुड़ा हुआ है। जहां खेतों में इस समय सरसों लहलहाती हैं वहीं लोग इस त्योहार पर माता सरस्वती की पूजा करते हैं। लोग पीले वस्त्रों को धारण करते हैं, पीले रंगों की रंगोली बनाते हैं, पीले फूलों से घर सजाते हैं, पीले पकवान बनाते हैं और फिर मां शारदा की पूजा करते हैं। तो इस त्योहार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। अपनों के साथ शेयर करें ये संदेश, विशेज, फोटो और कोट्स।

नव गति नव लय ताल छंद नवनवल कंठ नव जलद मन्द्र रवनव नभ के नव विहग वृंद को,नव पर नव स्वर देवर दे, वीणावादिनि वर दे।

तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजेहाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,मन से हमारे मिटा दो अंधेरेउजालों का हमको संसार दे मांबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग।हैप्पी बसंत पंचमी!

मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार,हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार।बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

वर दे, वर दे, वर दे, वीणा वादिनी वर देसाहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग तपोमय कर दे,प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नवभारत में भर दे, वीणावादिनि वर दे

आगे जानते हैं Basant Panchami 2025 Rangoli Designs: सरस्वती पूजा के दिन बनाएं ये रंगोली डिजाइन, बसंत पंचमी पर खुश हो जाएंगी मां

पूरी रात सोने के बाद भी आती रहती है नींद? इन तरीकों से तुरंत ठीक हो जाएगा Sleep Disorders

Sleep Disorders Causes Diagnosis Treatments: नींद की समस्या से आज के समय कई लोग परेशान रहते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत कम ही लोग हैं, जो समय से सोते हैं और सुबह समय से जगते हैं। सही से नहीं सोने के कारण स्लीप डिसऑर्डर (Sleep Disorders) जैसी कई तरह की समस्या होने लगती है। नींद नहीं आने के कारणों में खराब लाइफस्टाइल, अपर्याप्त नींद, स्ट्रेस, नींद से जुड़ी बीमारियां का होना हो सकता है।

स्लीप डिसऑर्डर को ठीक करने के लिए आप सबसे पहले हर रोज समय से सोने और जागने का टाइम फिक्स करें। वीकेंड हो या फिर किसी दूसरे तरह की छुट्टी आप हर रोज एक ही समय पर सोएं। इससे आपकी बॉडी क्लॉक बन जाएगी, जिससे आप रात में बेहतर तरीके से सो सकते हैं।

आज के समय कई लोग इनडोर काम करते हैं। सुबह से शाम तक ऑफिस में ही रहते हैं, जिसके कारण उन्हें धूप नहीं मिलती है और इसी के कारण शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है। ऐसे में आपको समय-समय पर विटामिन डी की कमी हो जाती है। मालूम हो कि शरीर में विटामिन डी की कमी के कारण शरीर में थकान, सुस्ती और दिनभर नींद आने जैसी समस्याएं होने लगती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

आप स्लीप डिसऑर्डर को ठीक करने के लिए अपनी डेली लाइफ में कुछ समय के लिए एक्सरसाइज को शामिल कर सकते हैं। आप सोने से करीब दो से तीन घंटे पहले आप भारी व्यायाम नहीं करें। आप सोने से पहले कोई रिलैक्सिंग एक्टिविटी कर सकते है। आप इस दौरान किताब पढ़ सकते हैं या फिर मेडिटेशन भी कर सकते हैं।

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images LIVE: मां सरस्वती करें सबका उद्धार…यहां से चुनें बसंत पंचमी के बेस्ट बधाई संदेश और तस्वीरें

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes, Messages LIVE: बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। देश के कई हिस्सों में बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ दिन पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे में सरस्वती पूजा की आप सभी को बधाई। आप अपनों को भी यहां से चुनकर कुछ बेहतरीन बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Happy Basant Panchami (Saraswati Puja) 2025 Wishes Images, Messages

Happy Basant Panchami Saraswati Puja 2025 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages Live: यहां से चुनें बसंत पंचमी के बधाई संदेश-

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,

जीवन में खुशियां लाएगा अपार,

सरस्वती विराजें आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

ज्ञान का दीपक जलाएं, भजन और गीत गाएं।मां सरस्वती के आगमन का उत्सव मनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी

गूंजे वीणा का मधुर संगीत, हर मन में भर जाए नई प्रीत

ज्ञान का उजियारा फैले, हर दिल में नई उम्मीद।

बसंत पंचमी की बधाई

सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार।

सरसों का रंग बसंत की पहचान, खुशियां फैलाए यही अरमान।

ज्ञान का दीप जले हर द्वार, ऐसी हो बसंत पंचमी इस बार।

शुभ बसंत पंचमी

बसंत का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाए खुशियों की बहार

ज्ञान की रोशनी से सजे हर घर, मां सरस्वती करें सबका उद्धार।

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

मां तू स्वर की है दाता,तू ही है वर्णों की ज्ञाता,तुझमें ही नवाते हम शीश,हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार।

बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

वीणा लेकर हाथ में मां सरस्वती हो आपके साथ में,

मिले मां का आशीर्वाद हर दिन,

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।

Basant Panchami Wishes In Hindi

पीले-पीले सरसों के फूल,

पीली उड़ी पतंग,

रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग,

जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग.

आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग,

हैप्पी बसंत पंचमी 2025

एकबार फिर आई बसंत,

फूलों पर रंग लाई बसंत,

बज रहे हैं जल तरंग,

दिल में हो उमंग, खुशियों के संग

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

सरस्वती नमस्तुभ्यं,

वरदे कामरूपिणी,

विद्यारम्भं करिष्यामि,

सिद्धिर्भवतु मे सदा।

सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई!

तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे,

हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,

मन से हमारे मिटा दो अंधेरे

उजालों का हमको संसार दे मां।

आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन का यह बसंत,आप सबको खुशियां दे अनंत,प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,बसंत पंचमी की बधाई!

सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन का यह बसंत,आप सबको खुशियां दे अनंत,प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,बसंत पंचमी की बधाई!

शारदा शारदाम्भोजवदना वदनाम्बुजे।

सर्वदा सर्वदास्माकं सन्निधिं सन्निधिं क्रियात्॥

बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई!

Basant Panchami 2025 Wishes Images

मां सरस्वती की कृपा हो,

दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,

बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,

आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार।

आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

सरस्वती पूजा के इस धन्य दिन पर,आप हर्षित पीला वस्त्र पहनें और सरसों के खेतों की तरह खिलें;पतंग उड़ाने का आनंद लें और उनकी तरह आकाश में उड़ें।बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

लेकर मौसम की बहार आयाबसंत ऋतू का त्योहार आओ हम सब मिलके मनाएंदिल में भर के उमंग और प्यार,सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!

मंदिर की घंटी,

आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार।

बसंत पंचमी के दिन लोग पीले वस्त्रों को धारण करते हैं और मां सरस्वती की आराधना करते हैं। इस दिन मां सरस्वती को लोग पीले पकवान का भी भोग लगाते हैं। मालूम हो कि बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु का आधिकारिक तौर पर आगमन हो जाता है। मान्यताओं के मुताबिक, इसी पवित्र तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थीं।

666 Walking Rule के बारे में आप कितना जानते हैं? समझें वेट लॉस के लिए वॉकिंग का ये फॉर्मूला

666 Walking Rule: वॉक करना शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने के साथ कैलोरी बर्न करने में मददगार है। इसके अलावा वॉक करने से शरीर की टॉनिंग के साथ मांसपेशियों में जमा फैट को कम करने में मदद मिलती है। लेकिन आजकल लोग वॉक करने के 666 नियम को फॉलो कर रहे हैं। पर सवाल ये है कि ये है क्या, इसे कैसे फॉलो करें और इसे करने के फायदे क्या-क्या हैं। आइए जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में।

6-6-6 चलने का नियम शारीरिक गतिविधि को बढ़ाने का एक सीधा तरीका है। यह चलने को छोटे-छोटे और मैनेज करने के तरीके हैं।-एक समय में 6 मिनट, दिन में 6 बार और प्रत्येक सप्ताह 6 दिन आपको इसे ही फॉलो करना है।-यह नियम लोगों के लिए बिना किसी परेशानी के अपने चलने की लाइफस्टाइल को सही करने के बारे में है।-इसमें लोग एक्सरसाइज को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर, चलने को शेड्यूल करते हैं। शामिल कर सके।

-सुबह के 6 बजे या शाम के 6 बजे का समय तय करें।-इसके बाद 6 दिन, 6 मिनट, 6 बार वॉक करें।-इसके पहले आप 6 बार वार्म अप एक्सरसाइज करें और 6 मिनट खुद को कूल डाउन करें।-इस प्रकार से आप इस वॉकिंग रूल को फॉलो करना है।

-666 तरीके के वॉक करने के फायदे कई हैं। जैसे कि इस प्रकार से वॉक करने से आपके शरीर में एक गति बनी रहेगी जिससे ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने में मदद मिलती है।-इस तरह से वॉक करने से बॉडी की टोनिंग में मदद मिलती है।-इससे कैलोरी बर्न होती है और फिर मासंपेशियों से फैट कम होता है और फिर वेट लॉस में मदद मिलती है।-इसके अलावा ये थाइस के फैट को पचाने में मददगार है।-इतना ही नहीं ये गालों के आस-पास जमा फैट और फिर बैली एरिया के फैट को कम करने में मददगार है।

तो अबसे वॉक करने के इस नियम को फॉलो करें। आपको अपने लिए समय तय करना है और उसी हिसाब से आपको वॉक करना है। ऐसा करने से आप बेहतर महसूस करेंगे और फिर धीमे-धीमे ये आपकी लाइफस्टाइल का हिस्सा हो जाएगा। आगे जानते हैं बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने बताया क्यों छोड़ें प्याज-लहसुन, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

Budget 2025: बजट के दौरान इस परिधान में नजर आईं निर्मला सीतारमण, साड़ी का बिहार से है खास कनेक्शन

Budget 2025 Nirmala Sitharaman Saree: वित्त मंत्री मोदी सरकार 3.0 का केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत कर रही हैं। वहीं, केंद्रीय  बजट प्रस्तुत करने से पहले निर्मला सीतारमण एक खास तरह की साड़ी पहने नजर आईं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वित्त मंत्री ने बजट के दौरान किन-किन साड़ियों में नजर आई हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट के दौरान बिहार की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी हैं। उन्हें मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी द्वारा भेट की गई इस साड़ी को पहनी हैं। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, जिसपर मधुबनी कला भी दिख रहा है। साड़ी पर लाल रंग का बॉर्डर भी है।

मालूम हो कि दुलारी देवी  साल 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। वित्त मंत्री कुछ समय पहले जब मधुबनी गईं थी इस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई। इस दौरान दुलारी देवी ने मधुबनी साड़ी भेंट की और इसी साड़ी को बजट के दौरान पहनने के लिए कहा था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार लगातार आठवीं बार आम बजट पेश करेंगी। हालांकि, इससे पहले वह लगातार सात बार अलग-अलग परिधानों में नजर आ चुकी हैं। इससे पहले वित्त मंत्री साल 2024 में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में ऑफ-व्हाइट चेकर्ड हैंडलूम साड़ी में नजर आईं थी। उन्होंने इस साड़ी की मैचिंग के लिए गुलाबी रंग का ब्लाउज चुना था।

वित्त मंत्री सीतारमण ने फरवरी 2024 में मोदी 2.O का अंतरिम बजट पेश किया था। इस दौरान वह नीली साड़ी में नजर आई थीं। उन्होंने कंथा कारीगरी से सजी नीले रंग की टसल सिल्क साड़ी पहनी थीं। उन्होंने इस दौरान इस साड़ी को सुनहरे रंग के ब्लाउज के साथ मैच किया था। यह साड़ी बंगाल में काफी फेसम है।

साल 2023 में वित्त मंत्री ने गहरे लाल रंग की साड़ी पहन नजर आई थीं। उन्होने इस साड़ियों में काफी खूबसूरत भी नजर आई थीं। सीतारमण ने इस दौरान काले रंग की मंदिर की बॉर्डर वाली गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर कसुती धागे से काम किया गया था।  

साल 2022 में बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने ओडिशा की साड़ी पहनी नजर आईं थी। उन्होंने इस दौरान भूरे रंग की  बोमकाई साड़ी पहनी हुई थीं। 

वित्त मंत्री ने साल 2020 में चमकीले पीले-सुनहरे रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी।

साल 2019 में निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट पेश किया था। उन्होंने बजट प्रस्तुत करने के लिए पिंक कलर की गुलाबी मंगलगिरी साड़ी पहनी थीं। 

Basant Panchami के प्रसाद में बनाएं ये केसरिया भोग, नोट करें आसान रेसिपी

Kesariya Peda Recipe: बसंत पंचमी का त्योहार प्रकृति का त्योहार है। इस त्योहार में लोग तरह-तरह की चीजों को बनाकर खाते हैं। लेकिन, सबसे खास होती है इस पूजा में बनने वाले पीले भोग। जैसे कि इस पूजा में लोग केसरिया हलवा बनाने के साथ खिचड़ी और बेर से बनी कई चीजें बनाते हैं। इसी प्रकार से आप केसरिया पेड़ा बनाकर भी खा सकते हैं, जिसकी रेसिपी बहुत आसान है। इस केसरिया पेड़ा को बनाने के लिए आप इन सामग्रियों की मदद ले सकते हैं। जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी।

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes: वीणा वादिनी वर दे…बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सामग्रियों-दूध-मावा-घी-केसर-चीनी-इलायची-कद्दूकस किया हुआ नारियल

-सबसे पहले कड़ाही में घी डालकर चढ़ा दें।-इसमें मावा डालें और इसे अच्छी तरह से पकाएं।-फिर दूध में केसर डालें और इसे मावा में मिलाकर अच्छी तरह से पकाएं।-जब ये पकने लगे तो इसमें इलायची पाउडर मिला लें और इसमें कद्दूकर किया हुआ नारियल मिला लें।-चीनी मिलाएं।-अब इलायची पाउडर मिलाएं।-सबको मिलाकर थोड़ा और घी डालकर भूनें।-जब ये तैयार हो जाए गैस ऑफ करें।

अब एक थाली में थोड़ा सा घी लगाकर छोड़ दें और फिर लगातार पेड़ा बनाकर थाली में रखते जाएं। ऐसा करने के बाद इसे फ्रिज में डाल लें। अब 1 घंटे बाद निकाल लें, आपका पेड़ा तैयार होगा।

इसके अलावा आप ड्राई फ्रूट्स पेड़ा भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि ड्राई फ्रूट्स को भून लें और फिर इसे पीस लें। अब मावा में आप ड्राई फ्रूट्स डालकर घी डालकर अच्छी तरह से भून लें। फिर इसे पेड़ा बनाकर रख लें। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि आटा को भून लें और फिर इसमें ड्राई फ्रूट्स मिला लें और फिर इसमें घी मिलाएं। सबको मिलाकर तैयार कर लें और फिर पेड़ा बना लें। इसके अलावा आप खजूर और फिर बादाम को भी पीसकर मावा में मिलाकर पेड़ा बनाकर खा सकते हैं। तो आप बसंत पंचमी पर इस खासा पेड़ा रेसिपी को ड्राई कर सकते हैं। आगे जानते हैं बसंत पंचमी के दिन खाने में क्या बनाया जाता है?

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes: या कुंदेंदु तुषार हार धवला… इन संदेशों के साथ अपनों को कहें हैप्पी सरस्वती पूजा

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes, Messages and Status: बसंत पंचमी का त्योहार हर साल पूरे देश में धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस त्योहार को कई जगहों पर सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरसवती की विधि विधान से पूजा और अर्चना की जाती है।

बसंत पंचमी से बसंत ऋतु का आगमना हो जाता है। मालूम हो कि हर साल बसंत पंचमी का त्योहार शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार दो फरवरी को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन लोग अपने परीजनों को शुभकामना और बधाई भी देते हैं। आप भी यहां से चुनकर अपनों को बधाई दे सकते हैं।

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,जीवन में खुशियां लाएगा अपार,सरस्वती विराजे आपके द्वार,शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Basant Panchami Saraswati Puja 2025

लेकर मौसम की बहार आयाबसंत ऋतू का त्योहार आओ हम सब मिलके मनाएंदिल में भर के उमंग और प्यार,सरस्वती पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर दिन नई मिले खुशी आपको,दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपकोहैप्पी बसंत पंचमी 2025

नव गति, नव लय, ताल-छंद नव,नवल कंठ, नव जलद-मंद्ररव;नव नभ के नव विहग-वृंद कोनव पर, नव स्वर दे!वर दे, वीणावादिनि वरदे!

सरस्वती पूजा के इस धन्य दिन पर,आप हर्षित पीला वस्त्र पहनें और सरसों के खेतों की तरह खिलें;पतंग उड़ाने का आनंद लें और उनकी तरह आकाश में उड़ें।बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

Basant Panchami Saraswati Puja 2025

Union Budget 2025 में छाया ‘मिथिला का मखाना’ नाश्ते से लेकर रात की सब्जी तक ऐसे खाते हैं लोग

Union Budget 2025 Makhana fox Nuts: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आठवें बजट में बिहार को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने अपने बजट भाषण में मखाना किसानों के लिए बड़ा एलान करते हुए बताया कि बिहार में मखाना बोर्ड को स्थापित किया जाएगा, जिससे मखाना की मार्केटिंग, उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन सहित अन्य चीजों को बढ़ावा मिलेगा।

मखाना को आप नाश्ते में भी खा सकते हैं। यह काफी स्वादिष्ट होता है। नाश्ते में खाने के लिए आप इसको सबसे पहले भून लें। इसमें आप स्वाद के लिए नमक और काली मिर्च भी डाल सकते हैं। आप इसमें पाउडर पुदीना या अजवायन को भी मिला सकते हैं। यह काफी स्वादिष्ट होता है। अगर आप वजन घटाने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको इसको जरूर खाना चाहिए।

कैल्शियम रिच फूड के रूप में फेमस मखाने को आप अपने घर पर खीर भी बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कप मखाने को हल्के घी में भून लें और फिर दो कप दूध उबालें और इसमें भुने हुए मखाने को डाल लें। इसको धीमी आंच पर करीब 15 मिनट तक पकाएं। इसमें आप दो बड़ा चम्मच चीनी, आधा चम्मच इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे को डाल दें। जब खीर गाढ़ी हो जाए तो आप गैस बंद कर लें। कुछ समय बाद आप इसका आनंद ले सकते हैं। 

मखाना को नेचुरल सुपरफूड कहा जाता है। इसमें फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन सहित अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बॉडी को काफी बेहतर बनाता है। मखाना खाने से खून की कमी भी पूरी होती है। यह पाचन को भी बेहतर करता है।  

Budget 2025 में Top 50 Tourist Places के लिए बड़ा एलान, Buddha Destinations को भी मिली खास सौगात

Budget 2025: बजट 2025 में टूरिज्म सेक्टर के लिए कुछ बड़े एलान किए गए हैं। बजट में सबसे पहले भारत के टॉप 50 टूरिस्ट प्लेस (Top 50 Tourist Place) की बात की गई है। पर्यटन के माध्यम से रोजगार आधारित विकास को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय बजट 2025-26 ने अर्थव्यवस्था में क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए कई पहलों की रूपरेखा तैयार की है। सरकार, राज्य सरकारों के सहयोग से देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

बजट में बताया गया है कि भारत के टॉप 50 टूरिस्ट प्लेस की पहुंच आसान बनाया जाएगा यानी कि वहां लोग आसानी से पहुंच पाएंगे और घूमने जा पाएंगे। इसके लिए सरकार, राज्य सरकार के साथ मिलकर कुशल गंतव्य प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, पर्यटन क्षेत्र में स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने, होमस्टे संचालकों को समर्थन देने के लिए मुद्रा लोन बढ़ाया जाएगा।

बजट में भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को उजागर करते हुए भगवान बुद्ध के जीवन और समय से संबंधित स्थलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। जैसे किमहाबोधि मंदिर (Maha Bodhi Temple)राजगीर (Rajgir)नालन्दा (Nalanda)वाराणसी (Varanasi)सारनाथ (Sarnath)कुशीनगर (Kushinagar)लुंबिनी (Lumbini)श्रावस्ती (Shravasti)आगरा (Agra)रुमटेक धर्म चक्र केंद्र (Rumtek Dharma Chakra Centre)धमेक स्तूप, सारनाथ (Dhamek Stupa, Sarnath)

इसके अलावा, चिकित्सा पर्यटन और ‘हील इन इंडिया’ पहल को निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा, जिसका लक्ष्य भारत को स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण के लिए एक वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। तो ये थीं टूरिज्म के सेक्टर के लिए बजट के बड़े एलान। आगे जानते हैं गमले में लगे पौधों की देखभाल कैसे करें? समय-समय पर इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान

फरवरी में Delhi-NCR में हो रहे एक के बाद एक बड़े इवेंट, Arijit Singh-Satinder Sartaaj के कॉन्सर्ट से लेकर बुक फेयर-सूरजकुंड मेला तक जानें सबकी डेट

आज से साल 2025 के दूसरे महीने की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आसपास रहते हैं, तो बता दें कि फरवरी का महीना आपके लिए बेहद खास हो सकता है। दरअसल, फरवरी 2025 में Delhi-NCR में कई बड़े इवेंट आयोजित हो रहे हैं, जो सांस्कृतिक, साहित्यिक और मनोरंजन के शौकीनों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ इवेंट और उनकी डेट बता रहे हैं। ये जानकारी पाकर आप अपनों के साथ इन शानदार इवेंट में शामिल होने का प्लान बना सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इवेंट की शुरुआत बुक फेयर से हो रही है। बता दें कि भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला इस बार आज यानी 1 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी 2025 तक रहने वाला है। वहीं, इस साल बुक फेयर की थीम ‘रिपब्लिक@75’ रखी गई है। मेले में दो हजार से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल पब्लिशर भाग लेंगे।

बात एंट्री फीस की करें, तो जानकारी के मुताबिक, मेले में एडल्ट्स के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि दिव्यांग, बुजुर्ग और स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।

अगर आप अरिजीत सिंह के फैन हैं, तो बता दें कि कल यानी 2 फरवरी को गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में सिंगर का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। कॉन्सर्ट की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी। हालांकि, गेट्स कॉन्सर्ट शुरू होने से दो घंटे पहले यानी शाम 4 बजे खोल दिए जाएंगे।

बात टिकटों की कीमत की करें, कॉन्सर्ट के टिकट प्राइस 5,000 रुपये से शुरू होंगे और इन्हें ‘बुक माई शो’ ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

फरवरी में हर साल हरियाणा के फरीदाबाद में विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला लगता है। इस बार सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलने वाला है। बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय मेले का यह 38वां साल होगा।

मेले की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे रहने वाली है। जबकि इस बार मेले का टिकट प्राइस वीकडेज पर 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये रखा गया है। हालांकि, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए वीकडेज में टिकट राशि पर 50% की छूट मिलेगी। इससे अलग वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और सैनिकों के टिकट पर भी 50% की छूट रहेगी। आप मेले की साइट http://www.surajkundmela.co.in पर जाकर या ऑफलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं।

उडारियां (Udaarian), इको मिक्के (इको मिक्के) जैसे कई सुपरहिट गानों के सिंगर सतिंदर सरताज भी बेहद जल्द दिल्ली आने वाले हैं। बता दें कि 14 फरवरी को इंदिरा गांधी एरिना, दिल्ली में सतिंदर सरताज का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। कॉन्सर्ट शाम 7 बजे से शुरू होने वाला है। ऐसे में अपने वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आप इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं।

इन सब से अलग वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 14 फरवरी से 16 फरवरी तक नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत प्रस्तुतियां, ट्रैवल टेक जोन और विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इन सब से अलग इस फेस्टिवल में आपको अलग-अलग देशों और भारतीय राज्यों के शेफ के हाथों से बनी खास डिशेज को चखने का मौका भी मिलेगा।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Union Budget 2025 में छाया ‘मिथिला का मखाना’ नाश्ते से लेकर रात की सब्जी तक ऐसे खाते हैं लोग