Delhi Elections 2025 Yamuna Issue: ‘केजरीवाल की वजह से नाला बन गई यमुना, 7500 करोड़ रुपये कहां गए…’ स्वाति मालीवाल का जबरदस्त हमला

Arvind Kejriwal Criticism Yamuna River Issue:आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मतदान से ठीक पहले एक बार फिर पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश की है। स्वाति मालीवाल सोमवार को पूर्वांचल समाज की महिलाओं के साथ दिल्ली में यमुना के घाट पर पहुंचीं और उन्होंने यमुना की बदतर हालात के लिए केजरीवाल को दोषी ठहराया। बता दें कि दिल्ली में वोटिंग का वक्त बिलकुल नजदीक है। यहां 5 फरवरी को वोटिंग होनी है।

बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने यमुना की सफाई को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाया है और इसकी खराब हालत के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है।

स्वाति मालीवाल ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा, ‘यमुना नदी हमारी मां है और अरविंद केजरीवाल की वजह से यह सीधे-सीधे नाला बन चुकी है। मैं यहां पूर्वांचली महिलाओं के साथ आई हूं। यमुना की हालत बेहद खराब है और यहां इतनी बदबू आ रही है कि खड़े होना भी मुश्किल है।’ स्वाति मालीवाल महिलाओं के समूह के साथ केजरीवाल के आवास पर भी पहुंचीं और प्रदर्शन किया लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आक्रामक मूड में AAP, 5 प्वाइंट्स में समझिए कैसे BJP पर बढ़त बनाने की कर रही कोशिश

आम आदमी पार्टी की सांसद ने कहा कि हम यहां से अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे और उनसे सवाल पूछेंगे कि यमुना की सफाई में जो 7500 करोड़ रुपए लगे, वे कहां गए। स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाया कि पूर्वांचल की महिलाएं जानना चाहती हैं कि वे छठ पूजा कहां करेंगी?

#WATCH | #DelhiElections2025 | Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, “… Yamuna river has transformed into a drain because of Arvind Kejriwal. I have come here with thousands of Purvanchali women and the situation here is so bad that the stench has made it difficult for us to stand… https://t.co/bvstG5IAQK pic.twitter.com/I7mZyDI2Ds

स्वाति ने कहा कि यमुना नदी वेंटिलेटर पर है लेकिन अरविंद केजरीवाल बहुत बड़े आदमी बन गए हैं, शीशमहल में रहते हैं और वह अभी तक इसकी सुध लेने नहीं आए। उनके साथ आई महिलाओं ने हाथ में पोस्टर लिया हुआ था, जिसमें लिखा था- केजरीवाल, मां यमुना क्यों मैली हैं?

कुछ दिन पहले स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंचकर कचरा फेंक दिया था और कहा था कि केजरीवाल सुधर जाएं वरना जनता उन्हें सुधार देगी। पुलिस ने इस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया था। इससे पहले स्वाति मालीवाल ने यमुना नदी से एक बोतल पानी भरा और इसे मीडिया को दिखाया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बनने चले थे यमुना का लाल और बनकर रह गए शराब के दलाल।

केजरीवाल, आतिशी, सिसोदिया… सभी हाई प्रोफाइल सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट एक जगह, किसका माहौल?

बताना होगा कि स्वाति मालीवाल एक वक्त में अरविंद कजरेवाल के बेहद नजदीकी लोगों में शुमार थीं लेकिन पिछले साल केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुए कथित मारपीट प्रकरण के बाद से उन्होंने पार्टी और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया हुआ है। पिछले कुछ महीनो में उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों का अचानक दौरा करके वहां के हालात लोगों को दिखाए हैं। सवाल यह है कि क्या उनके द्वारा केजरीवाल पर किए जा रहे हमलों की वजह से आम आदमी पार्टी को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सियासी नुकसान हो सकता है?

क्लिक कर पढ़िए PM मोदी ने क्यों बताया- नेहरू, इंदिरा के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते तो कितना टैक्स देना पड़ता? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *