Chaitanyanand Molestation Case: कॉलेज के डायरेक्टर रहते हुए छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने स्वामी चैतन्यानंद को झटका दिया है। कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस हिरासत भेजा दिया है। बता दें कि चैतन्यानंद श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च नामक कॉलेज का पूर्व अध्यक्ष था, जो कि अगस्त के महीने से फरार चल रहा था।
बता दें कि 62 साल के स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को छात्राओं के साथ सामूहिक छेड़छाड़ के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसकी अंतरिम जमानत याचिकाओं कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
आज की बड़ी खबरें
#UPDATE | Delhi’s Patiala House Court sends accused Partha Sarthy alias Chaityananda Saraswati to 5-day police custodyHe is accused of allegedly molesting female students pursuing PGDM courses under the EWS scholarship and forgery. https://t.co/y5lFllQ0PU
पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि उसने कई महिलाओं के साथ छेड़खानी की, उनसे यौन संबंध बनाने की मांग तक की, जिसको लेकर कई पीड़िताओं ने गवाही भी दी। आरोप लगाने वाले पक्ष की तरफ से कहा गया कि चैतन्यानंद ने छात्राओं को धमकियां दी थीं।
यह भी पढ़ें: निस्वार्थ सेवा की भावना और अनुशासन RSS की असली ताकत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद कॉलेज की लड़कियों पर हमेशा नजर रखता था। उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए उसने सीसीटीवी कैमरे तक लगवाए थे। हैरानी की बात यह भी है कि उसने कुछ कैमरे तो महिला बाथरूम में भी इन्सटॉल करवाए थे। लगभग 16 लड़कियों ने इस मामले में शिकायत की थी। कई अन्य आरोपों की पुष्टि की जानी है।
आरोपी चैतन्यानंद के वकील ने पुलिस की दलील का विरोध किया। बाबा ने कहा कि मुझे अपने वस्त्र पहनने की अनुमति नहीं है। आप मुझे परेशान करने के लिए ही पुलिस हिरासत चाहते हैं। अगर आपको लगता है कि (महिलाओं को) कोई खतरा है, तो मुझे न्यायिक हिरासत में लेकर उसका मुकाबला किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: फिलीस्तीन के मामले में सोनिया ने क्यों की मोदी सरकार की आलोचना? इजरायल की कार्रवाई को बताया नरसंहार