‘इन्होंने ही भगवा आतंक की बात उठाकर PAK को क्लीन चिट देने का काम किया था’, BJP बोलीं- जब वो सत्ता में थे…

Prahlad Joshi News | BJP | P Chidambaram news | latest news | operation sindoor

P.Chidambaram Controversy: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से कुछ समय पहले ही कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने एक बयान देकर नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये कह दिया कि हो सकता है कि पहलगाम आतंकी हमले के आतंकवादी घरेलू ही हों। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि क्या सबूत ये बताते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से ही आए थे। चिदंबरम के इस बयान पर बीजेपी आक्रामक है और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने बड़ा हमला बोला है और कहा कि चिंदबरम ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है।

दरअसल, संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी सरकार में मंत्री प्रहलाद जोशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पी चिदंबरम के बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। यही लोग जब सत्ता में थे तो कहते थे कि इसमें पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।

आज की बड़ी खबरें

प्रहलाद जोशी ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री को यह समझना चाहिए कि ऐसे बयान पाकिस्तान के रुख को बढ़ावा देते हैं। दिग्गज बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी ने कहा कि पी चिदंबरम और कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार के दौरान ही भगवा आतंकवाद की बात उठाकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी।

पाकिस्तान जो भाषा बोल रहा है, वही भाषा चिदंंबरम और कांग्रेस बोल रहे हैं – शिवराज | पढ़ें

#WATCH | On P Chidambaram’s statement on Operation Sindoor, Union Minister Pralhad Joshi says, “P Chidambaram, who was the former Home Minister, has given a clean chit by Pakistan. The same people, when they were in power, used to say that there is no hand of Pakistan. The… pic.twitter.com/KdFnAkRjJk

विवाद बढ़ने पर पी चिदंबरम ने सफाई दी है और एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ट्रोल विभिन्न प्रकार के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते हैं। सबसे खराब प्रकार का ट्रोल वह है, जो पूरे रिकॉर्ड किए गए साक्षात्कार को दबा देता है, दो वाक्यों को हटा देता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को काले रंग में रंग देता है!

‘फौज को अगर और मौका मिलता तो वो PoK ले लेती’, चिदंबरम के बयान पर अखिलेश ने कही बड़ी बात | पढ़ें

Trolls are of different kinds and use different tools to spread misinformationThe worst kind is a troll who suppresses the full recorded interview, takes two sentences, mutes some words, and paints the speaker in a black colour!

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वह भी बताने को तैयार नहीं हैं कि पिछले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने क्या किया। चिदंबरम ने आगे कहा कि क्या उन्होंने आंतकियों की पहचान कर ली है, कहां से आएं थे।

चिदंबरम ने आगे कहा कि क्या पता वो देश के अंदर तैयार किए गए आतंकवादी हों। आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे। इसका कोई सबूत नहीं है। सरकार भारत को हुए नुकसान को भी छिपा रही है। चिदंबरम के इस बयान पर सियासी भूचाल आ गया है। पी चिदंबरम के बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है।

डिंपल यादव पर ‘अभद्र टिप्पणी’ को लेकर मौलाना के खिलाफ महिला सांसदों ने खोला, BJP ने अखिलेश यादव की चुप्पी पर उठाए सवाल | पढ़ें

‘CM योगी ने बनाया काम ना करने का रिकॉर्ड’, रिपोर्टर के सवाल पर भड़के अखिलेश | पढ़ें