‘वो लंबे – जंबे जाट हैं, हट्टे – कट्टे’, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर रेणुका चौधरी बोलीं- BJP में अजीब वायरस घूम रहा

Jagdeep Dhankar Caste, jagdeep Dhankar Resigns, Renuka Chowdhury

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारणों पर विपक्षी दल लगातार सवार कर रहे हैं। अब कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने भी उनके इस्तीफे के पीछे अन्य वजह बताई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि अगर स्वास्थ्य खराब होता तो AIIMS जैसे बहुत ही बढ़िया अस्पताल हैं। उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य बड़ा मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, “वो लंबे – जंबे जाट हैं, हट्टे – कट्टे… सब ठीक – ठाक है लेकिन ये सरकारी बीमारी है। अजीब वायरस बीजेपी में धूमती रहती है। इनको भी लग गई है।”

#WATCH | Delhi | On the resignation of Vice President Jagdeep Dhankhar, Congress Rajya Sabha MP Renuka Chowdhury says, “…If his health has deteriorated, he could have been admitted to AIIMS…Vice President Jagdeep Dhankhar is a Jaat. Everything is fine, but there is a strange… pic.twitter.com/na9spTXoS7

जगदीप धनखड़ के गांव के लोगों में उनके इस्तीफे से निराशा का माहौल है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उनके गांव के व्यक्ति हरेंद्र धनखड़ ने कहा कि उनके इस्तीफे की खबर सुनकर हमें गहरा सदमा लगा। यह भी सच है कि मार्च में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। पिछले महीने जब वे उत्तराखंड गए थे, तो वहां भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। 2022 में जब वे उपराष्ट्रपति बने, तो गांव में खुशी का माहौल था कि किठाना के एक किसान का बेटा देश का उपराष्ट्रपति बना। उन्होंने स्कूल और गौशाला को भी काफ़ी आर्थिक सहयोग दिया है। गांंव और आसपास के इलाके में हर कोई दुआ कर रहा है कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। वे जल्द स्वस्थ भी हों…

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन

अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि “दबाव में काम करने वाला व्यक्ति ही इस प्रकार से चौंकाने वाला इस्तीफा दे सकता है।” गहलोत ने यह भी कहा कि धनखड़ के इस्तीफे से राजस्थान वासियों को गहरा धक्का लगा है। उन्होंने कहा, “ये घटना पूरे देश को चौंकाने वाली है इसमें कोई दोराय नहीं है। क्योंकि आजादी के बाद उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा पहली बार हुआ है।”

उन्होंने कहा, “घटना इस प्रकार मोड़ ले रही है, प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) आजकल विदेश दौरे पर जा रहे हैं… अचानक उपराष्ट्रपति का इस्तीफा होता है जो पूरे देश दुनिया में चर्चा का विषय बन जाता है।” उन्होंने कहा, “धनखड़ साहब राजस्थान के हैं तो (उनके इस्तीफे से) राजस्थान वासियों को बहुत धक्का लगा। क्योंकि वह किसानों की बात संसद के अंदर व बाहर लगातार उठाते रहे हैं। थोड़े दिन पहले ही उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को खरी खोटी भी सुनाई। दस जुलाई को ही उन्होंने कहा कि मैं 2027 तक सेवानिवृत्त हो जाऊंगा।”

‘हेल्दी इंसान को गिरके तुरंत मरते भी देखे हैं…’, रवि किशन बोले- उनको डॉक्टर ने कहा है U Need to Rest