Jagdeep Dhankhar Resignation: क्या CM नीतीश कुमार होंगे उपराष्ट्रपति? बिहार सरकार में BJP के मंत्री का बहुत बड़ा बयान आ गया

CM Nitish kumar, Nitish kumar

Bihar CM Nitish Kumar News: उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की सबसे ज्यादा चर्चा जिस राज्य में हो रही है, वह सूबा बिहार है। इसके पीछे वजह यह है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे है। हालांकि यह सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही अटकलें हैं लेकिन तमाम लोगों का ऐसा दावा है कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनने का मौका मिल सकता है।

अब इस मामले में नीतीश की सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू का बयान भी आ गया है। नीरज कुमार सिंह बबलू से मंगलवार को जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि ऐसी चर्चा चल रही है कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनना चाहिए तो उन्होंने सीधे शब्दों में जवाब दिया, ‘अच्छी बात है, बन जाएं तो क्या दिक्कत है… बन जाएं।’

#WATCH | Patna: When asked about speculations of CM Nitish Kumar in the race for the vice-president’s post after Dhankhar’s resignation, Bihar Minister Neeraj Kumar Singh Bablu says, “It is a good thing. If he becomes, then what is the problem with this?…” pic.twitter.com/rA2ZFWQcSA

इस मामले में बिहार बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर का भी बयान आया है। ठाकुर ने कहा, “उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया; इसमें कोई संदेह नहीं है… अगर नीतीश कुमार (उपराष्ट्रपति के रूप में) कार्यभार संभालते हैं तो बिहार के लोग खुश होंगे।”

#WATCH | Patna | On VP Jagdeep Dhankhar’s resignation, BJP MLA Haribhushan Thakur says, “He resigned due to health conditions; this is not questionable… Bihar’s people will be happy if Nitish Kumar takes over (as Vice President)…” pic.twitter.com/6KxHKfI6yx

नीरज कुमार सिंह बबलू और बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयानों से सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को ताकत मिली है क्योंकि टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात को लेकर बहस चल रही है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा और इसमें अधिकतर लोग इस पद पर नीतीश कुमार की दावेदारी को मजबूत बता रहे हैं। हालांकि नीतीश की पार्टी जेडीयू की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद ये 5 सवाल सभी के मन में आ रहे हैं

फिर भी चर्चाओं और अटकलों का बाजार गर्म है। बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है और अक्टूबर-नवंबर तक राज्य में नई सरकार बन जाएगी। इस बीच, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद जब सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में चलने लगा तो पटना से लेकर दिल्ली तक लोगों के कान खड़े हो गए। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है?

नीतीश कुमार पिछले 20 साल से (जीतन राम मांझी के 10 महीने के कार्यकाल को छोड़कर) लगातार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। नीतीश कुमार चाहे गठबंधन के साथ रहे या फिर एनडीए के साथ, वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहे लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि वह बतौर उपराष्ट्रपति दिल्ली जा सकते हैं।

इस तरह की चर्चाओं पर तब तक विराम नहीं लगेगा जब तक एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया जाता। एक चर्चा यह भी है कि नीतीश कुमार को अगर बीजेपी और एनडीए उपराष्ट्रपति बनाते हैं तो इससे उन्हें विधानसभा चुनाव में बिहार की पिछड़ी जातियों का अच्छा-खासा समर्थन मिलेगा।

धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन चलाएगा राज्यसभा? यहां जानें जवाब

बिहार की आबादी में पिछड़ा समुदाय की आबादी 63% है और यह न सिर्फ बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश और भारत के तमाम राज्यों में एक ताकतवर जातीय समूह है। इस तरह की अटकलें सही साबित होती हैं यानी नीतीश कुमार अगर उपराष्ट्रपति बनते हैं तो एनडीए उत्तर प्रदेश, बिहार में पिछड़ी जाति के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ को और मजबूत कर सकता है।

देखना होगा कि इस तरह की अटकलों में कितना दम है?

‘मैं सही टाइम पर रिटायर होऊंगा’, धनखड़ ने कुछ दिन पहले कहा था