तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि आज सुबह एमके स्टालिन हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर गए थे, तभी उन्हें हल्का चक्कर आया है। इसके बाद उन्हें जांच के लिए चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं।
Chief Minister of Tamil Nadu, MK Stalin, had mild giddiness during his routine morning walking. He has been admitted to Apollo Hospitals, Chennai for evaluation of his symptoms and the necessary diagnostic tests are being done. pic.twitter.com/kps4fCDNQq