Mallikarjun Kharge Birthday Celebration: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने काफी जोर-शोर से मनाया है। सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है। वायरल वीडियो में सबसे पहले खड़गे अपना केक कट करते हैं, फिर राहुल अपने हाथों से उन्हें खिलाते हैं। राहुल का वो अंदाज देख सभी कांग्रेस सांसद खासा उत्साहित हो गए हैं।
वीडियो में प्रियंका गांधी भी दिखाई दे रही हैं जिन्होंने सभी में केट बांटा। उन्होंने खुद सामने से उस केक को लिया और फिर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी को खिलाया। लोग सोशल मीडिया पर प्रियंका के इस अंदाज की भी खासा चर्चा कर रहे हैं। अब राजनीतिक बयान और आरोप-प्रत्यारोप के बीच में इस तरह का वीडियो लोगों के दिल में अपनी जगह बना चुका है। इससे पहले भी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की ऐसी केमिस्ट्री देखने को मिल चुकी है।
#MonsoonSession | Delhi: Congress MPs, including Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, today celebrated the birthday of party president and Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge.(Source: AICC) pic.twitter.com/RYQaQLECCC
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। उस बीच ही मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन मनाया गया है। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान भी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सबसे पहले खड़गे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी थी। लेकिन उसके बाद दोनों ही तरफ से तीखे हमले भी शुरू हो गए। असल में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खड़गे ने कुछ ऐसा बोला कि नड्डा को भी गुस्सा आ गया।
अपने संबोधन में खड़गे ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए बोला कि उनकी तरफ से 24 बार दावा हुआ कि उन्होंने भारत-पाक का युद्ध रुकवाया। उनके इसी बयान पर नड्डा ने नियमों का हवाला देते हुए खड़गे पर तंज कसा। बाद में देखते ही देखते हंगामा और ज्यादा बढ़ गया और राज्यसभा की कार्यवाही को ही स्थगित करना पड़ गया। वैसे सरकार ने साफ कर दिया है कि वो ऑपरेशन सिंदूर पर नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार है।
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र का हर अपडेट