PAK vs BAN: पाकिस्तान को पहले T20 में बांग्लादेश ने पीटा, बुरी तरह से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त; परवेज हुसैन ने खेली अर्धशतकीय पारी

Parvez Hossain Emon, Towhid Hridoy, Salman Agha, Fakhar Zaman, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman, Litton Das, Pak vs Ban, Ban vs Pak, Pakistan vs Bangladesh, Bangladesh vs Pakistan, Pakistan cricket team, Bangladesh cricket team

PAK vs BAN 1st T20I: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चे पर पाकिस्तान के मुकाबले बीस साबित हुई और उसे नतीजा जीत के रूप में मिला। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टी20 प्रारूप में किसी मैच में 2 साल के बाद हराया।

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता था और फिर पाकिस्तान को पहली पारी में 19.3 ओवर में 110 रन पर ही समेट दिया। बांग्लादेश को जीत के लिए 111 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन बनाकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए परवेज हुसैन इमोन ने नाबाद अर्धशतकीय (56 रन) पारी खेली।

इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने अच्छी पारी खेली और 34 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। खुशदिल शाह ने 18 रन जबकि अब्बास अफरीदी ने 22 रन की पारी खेली। इनके अलावा सईम अयूब 6 रन तो मोहम्मद हासिल 4 रन जबकि कप्तान सलमान आगा 3 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद नवाज ने 3 रन जबकि फहीम अशरफ ने 5 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तास्कीन अहमद ने 3 जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए तो वहीं मेंहदी हसन और तंजीम हसन को एक-एक सफलता मिली।

बांग्लादेश को 111 रन का आसान टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम के ओपनर बल्लेबाज तंजीद हसन सिर्फ एक रन के स्कोर पर आउट हो गए। बांग्लादेश का पहला विकेट सिर्फ 2 रन पर ही गिर गया। कप्तान लिटन दास भी कुछ खास नहीं कर पाए और वो भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ने 7 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए, लेकिन टीम के ओपनर परवेज हुसैन एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के 3 चौके भी जड़े। तौहीन ने भी 36 रन की अहम पारी खेली जबकि जाकेर अली 15 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने 2 जबकि अब्बास अफरीदी ने एक विकेट लिया।