World Championship of Legends: इंडिया-पाकिस्तान मैच रद्द, दोनों टीमों को मिले इतने अंक; अंकतालिका का ऐसा है हाल

WCL 2025, World Championship of Legends, Pakistan Champions vs India Champions, India Champions vs Pakistan Champions, Ind vs Pak, Pak vs Ind, India vs Pakistan, Pakistan vs India, Yuvraj Singh, Mohammad Hafeez, WCL 2025 point table

World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच रविवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया। भारत में इस मैच को लेकर काफी विरोध जाहिर किया गया और इसके बाद इंडिया चैंपियंस के कई खिलाड़ी जैसे की शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था।

इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के इस ऐलान के बाद आयोजकों ने इंडिया-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया और माफी भी मांगी। इस मैच के रद्द होने के बाद इंडिया और पाकिस्तान दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इस एक अंक के साथ अब मोहम्मद हफीज की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम अब अंकतालिका में टॉप पर आ गई।

WI vs AUS: नौ गेंद में 4 विकेट गंवा फंसी वेस्टइंडीज, डेब्यूटेंट की फिफ्टी से ऑस्ट्रेलिया की T20 सीरीज में विजयी शुरुआत

पाकिस्तान ने इस लीग में अब तक 2 मैच खेले हैं जिसमें से उसे पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली थी और इस टीम को 2 अंक मिले थे तो वहीं इंडिया के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद उसे एक अंक मिले। पाकिस्तान के कुल 3 अंक हैं और ये टीम पहले स्थान पर है। वहीं इंडिया की बात करें तो इंडिया का पहला मैच ही पाकिस्तान के खिलाफ होना था, लेकिन मैच रद्द होने के बाद उसे एक अंक मिला और इंडिया अंकतालिका मे्ं खबर लिखे जाने तक चौथे स्थान पर है।

भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद WCL 2025 की अंकतालिका