Ghaziabad School Bus Accident: इंदिरापुरम के नीतिखंड-2 इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें नौ साल की बच्ची आफरीन गंभीर रूप से घायल हो गई। आफरीन यहां झुग्गी बस्ती में रहती है। वह 27 जनवरी को शाम 3 बजे दुकान से चिप्स और चॉकलेट खरीदकर घर लौट रही थी लेकिन तभी दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) इंदिरापुरम की बस ने उसे टक्कर मार दी।
अमर उजाला के गाजियाबाद संस्करण में छपी खबर के मुताबिक, आफरीन के पिता अफसर ने बताया कि उनकी बेटी सड़क किनारे डिवाइडर के पास खड़ी थी ताकि बस के जाने के बाद वह सड़क पार कर सके। लेकिन बस चालक ने लापरवाही करते हुए बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आफरीन बस के पिछले पहिए में फंस गई और करीब 20 मीटर तक बस उसे घसीटती हुई चली गई। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और दौड़कर बस को रोकने की कोशिश की लेकिन बस चालक मौके से फरार हो गया।
‘ऐसी आवाजें आ रहीं थी जैसे रूस ने यूक्रेन पर अटैक कर दिया हो’, लोग बोले- बच्चे कांप रहे थे, हम घर छोड़कर भागे
परिजन और स्थानीय लोग आफरीन को एक प्राइवेट अस्पताल ले गए लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिता अफसर ने बताया कि हादसे के बाद उनकी बेटी के दाएं पैर में गहरी चोट आई, जिसके कारण खून बहुत बह गया। डॉक्टरों ने एक ही दिन में दो ऑपरेशन किए लेकिन बच्ची की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टर ब्रेन सर्जरी करने पर भी विचार कर रहे हैं।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पांच दिन बाद 1 फरवरी को मामला दर्ज किया। स्थानीय लोगों और परिवार वालों ने प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये हाईवे, NCR समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
एसीपी इंदिरापुरम ने कहा कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। डीपीएस स्कूल के मैनेजमेंट का कहना है स्कूल बस कांट्रेक्ट के तहत चलाई जा रही है। इस मामले में जिस ट्रैवल कंपनी की बस है, उससे संपर्क किया गया है। बच्ची के इलाज का खर्च ट्रैवल कंपनी की तरफ से दिए जाने को लेकर बात की गई है।
‘भगवा गढ़’ गाजियाबाद से सटी दिल्ली की विधानसभा सीटों का क्या है हाल? क्लिक कर जानिए।