Budget 2025: बजट 2025 में टूरिज्म सेक्टर के लिए कुछ बड़े एलान किए गए हैं। बजट में सबसे पहले भारत के टॉप 50 टूरिस्ट प्लेस (Top 50 Tourist Place) की बात की गई है। पर्यटन के माध्यम से रोजगार आधारित विकास को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय बजट 2025-26 ने अर्थव्यवस्था में क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए कई पहलों की रूपरेखा तैयार की है। सरकार, राज्य सरकारों के सहयोग से देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बजट में बताया गया है कि भारत के टॉप 50 टूरिस्ट प्लेस की पहुंच आसान बनाया जाएगा यानी कि वहां लोग आसानी से पहुंच पाएंगे और घूमने जा पाएंगे। इसके लिए सरकार, राज्य सरकार के साथ मिलकर कुशल गंतव्य प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, पर्यटन क्षेत्र में स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने, होमस्टे संचालकों को समर्थन देने के लिए मुद्रा लोन बढ़ाया जाएगा।
बजट में भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को उजागर करते हुए भगवान बुद्ध के जीवन और समय से संबंधित स्थलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। जैसे किमहाबोधि मंदिर (Maha Bodhi Temple)राजगीर (Rajgir)नालन्दा (Nalanda)वाराणसी (Varanasi)सारनाथ (Sarnath)कुशीनगर (Kushinagar)लुंबिनी (Lumbini)श्रावस्ती (Shravasti)आगरा (Agra)रुमटेक धर्म चक्र केंद्र (Rumtek Dharma Chakra Centre)धमेक स्तूप, सारनाथ (Dhamek Stupa, Sarnath)
इसके अलावा, चिकित्सा पर्यटन और ‘हील इन इंडिया’ पहल को निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा, जिसका लक्ष्य भारत को स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण के लिए एक वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। तो ये थीं टूरिज्म के सेक्टर के लिए बजट के बड़े एलान। आगे जानते हैं गमले में लगे पौधों की देखभाल कैसे करें? समय-समय पर इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान